पुरुष पर कविता- पुरुष अस्तित्व पर कविता

पुरुष पर कविता 
Purush par kavita, pita par kavita, bhai par kavita
Purush par kavita

☺"पुरुष का अस्तित्व"☺:-    


कुछ न कर पाए तो नाकारा है वो,
फिर भी हर औरत का रहता सहारा है वो,

बेख़ौफ़ हो कर भी खौफ़ में रहता है वो,
अपने अंदर की वेदना किसी से नही कहता है वो,

मुसीबतो से अकेले ही लड़ा करता है वो,
घर होकर बेघर रहा करता है वो, 

बिना गलती भी गलत समझा जाता है वो,
समझदारी से समझता ही रह जाता है वो,

कह सकता है फिर भी नही कह पाता है वो,
खुद तप के भी सबको छाव देता जाता है वो,

इंसान हो भी जानवर सा काम करता है वो, 
लाख दर्द होने पर भी आह नही भरता है वो,

अपने समाज परिवार देश का जिम्मेदार है वो,
हर पल हर किसी के मदद को तैयार है वो,

गलती औरत की होने पर भी होता गुनहगार है वो,
ताकत होते भी रह जाता लाचार है वो,

कही पिता कही बेटा कही भाई है वो,
जरा सी गलती में समझा जाता कसाई है वो,

इस सृष्टि की रचना का रचनाकार है वो,
हर इक जीव का आधार है वो,

इस बेगुनाह का कोई शुक्रगुज़ार नही होता,
एक पुरुष के जीवन का कोई आधार नही होता|
-----($)------

पिता पर कविता

Purush par kavita, pita par kavita, bhai par kavita
Pita par kavita


☺"पिता-एक पुरुष"☺

घर की जिम्मेदारी के भारक है वो,
अपने परिवार समाज और देश का तारक है वो,

स्त्री, माँ-बाप और बच्चों का सहारा है वो,
खुशियों समृद्धि और सुखों का किनारा है वो,

अपने कर्म के प्रति क्षण पालक है वो,
मेहनत और ताकत का धारक है वो,

कर्मशील, धर्मपरायण हर पल ध्यानी है वो,
अपने जिम्मेदारी का हर पल ज्ञानी है वो,

सुख प्रदाता, बच्चों का भाग्यविधाता है वो,
हर कदम में सबको राह दिखाता है वो,

अपने परिवार की रीढ़ की हड्डी है वो,
खर्च और पैसों के लिए नोटों की गड्डी है वो,

पिता के रूप में प्रकृति का पालक है वो,
एक बीज को पेड़ रूप में ढालक है वो,

सहनशील,एकलक्ष्य अपना जीवन वार देता है वो,
खुद मिट अपने बच्चों को निखार देता है वो,

अपने अपनो का संकट हर लेता है वो,
अपने बच्चों का हर सपना पूरा कर देता है वो,

खुद भूखा रह कर भी नित कमाता है वो,
कुछ मांग किये बिना सिर्फ देता जाता है वो,

इनकी महानता को कोई परागार नही होता,
एक पुरुष का जीवन में कोई आधार नहीं होता|
-----($)------

पुत्र पर कविता      

Purush par kavita, pita par kavita, bhai par kavita
Putra par kavita

   ☺"बेटा-एक पुरुष"☺

बचपन से जरा तक का सहारा है वो,
बड़ा हो कर जिम्मेदारी का मारा है वो, 

हल्की सी मुस्कान से बचपन रंगीन बनाता है वो,
बड़ा हो माँ-बाप के हर दुख हर ले जाता है वो,

भविष्य के सागर की नाव है वो,
अपने माँ-बाप के पथ की छाव है वो,

कर्तव्यों को निभाए जाता है वो,
सेवा भाव मे ही जीवन खपाए जाता है वो ,

पढ़े- motivational quotes 

सबकी सेवा का बेड़ा उठाता है वो, 
खुद दब के सबको उठना सिखाता  है वो,

घरो की शान और गुणों की खान है वो,
कैरियर के पीछे बना घर का मेहमान है वो,

अपने माँ- बाप की आखों का तारा है वो, 
सबके सपनो का सहारा है वो,

सबकी हसरतों का करता सम्मान है वो,
अपनो के लिए रहता हर वक्त परेशान है वो,

इतना सब त्याग पर खड़ा रह लेता है वो ,
अपने अंदर सारी विपत्ति सारे दर्द सह लेता है वो|
     -----($)------

    भाई पर कविता

Purush par kavita, pita par kavita, bhai par kavita
Bhai par kavita

☺"भाई-एक पुरुष"☺

भाई के रूप में हर पल पहरेदार बना रहता है वो,
अपनी बहन के सुख के प्रति वफादार बना रहता है वो,

हर बहन की सुरक्षा का जिम्मेदार है वो,
भाई रूप में बहन का सबसे बड़ा हथियार है वो,

नाम से ही अलग सी सुविधा है वो,
बहन की हर लेता हर दुविधा है वो,

बहन को माँ-बाप सा प्यार देता है वो,
उसकी गलती बिन बोले सह लेता है वो, 

बहन को खुश देख सुख की सांस भरता है वो,
बहन की हर ख़्वाइस पूरी करने की कोशिश करता है वो,

भाई कहने पर ही भाई बन जाता है वो,
बिना किसी शर्त रिश्ते निभाता है वो,

एक अलग सा पुरुष का रूप बन जाता है वो,
एक छोटे से धागे से भी बंध जाता है वो|
                           -----($)------

पुरुष पर कविता का सार :- 

☺* पुरुषत्व का सार*☺


हर युग का सबसे बड़ा दानी है पुरुष,
हर परिस्थिति का सबसे बड़ा ज्ञानी है पुरूष,

बाहर से कड़क अंदर से मीठा होता है पुरुष,
पर रक्षा में दिन रात मगन होता है पुरूष|

इस कविता के माध्यम से पुरुष वर्ग की मज़बूरियो को इंगित किया गया है जिसमे जीवन पर आई समस्याओ  का पुरुष वर्ग में क्या परिणाम होता है यह बहुत ही रोचक ढंग से लिखा गया है|

लेखक के विचार- *मेरे द्वारा लिखे हर शब्द का अपना एक मतलब है कविता को पढ़े नही बल्कि समझे , क्योकि समझ आने पर सब सरल हो जाता है चाहे वो जिंदगी हो या मंजिल*

Admin thanks:- आशा है दोस्तों आप इस ब्लॉग को बेहद पसंद करते होंगे| सदा ही  मेरी कोशिश रहती है की मै आगंतुकों के पसंदगी के साथ ही उनके लिए ज्ञानवर्धक, मोटिवेशन वाले कंटेंट, लेख, कविता लाता रहूँ |
मै इस ब्लॉग में अपना शत प्रतिशत देने का प्रयास करता हूँ फिर भी कोई गलती होती है या आपके मन में कोई बात उठती है तो अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर दें |

यह भी पढ़े -

1) Chetan bhagat biography       click here

2) Poem on river in hindi             click here

3) Poem on mother in hindi        click here

4) Poem on coronavirus            click here


5) Inspirational poem                 click here

4 टिप्पणियाँ

Thanks for comments!
मै समझता हूं आपने हमारे वेबसाईट के अवलोकन में महत्वपर्ण समय देकर हमारे THE SORK परिवार का मनोबल बढ़ाया है।

आपकी बहुमूल्य टिप्पणी टीम रिव्यू के बाद बहुत जल्द पब्लिश कर दी जायेगी।
THE SORK ब्लॉग में टिपपणीकर्ताओं को लेकर एक TELEGRAM में THE SORK GROUP बनाया गया है आप उसे जरूर ज्वॉइन करें।
इस लिंक पर क्लिक करके ग्रुुप में शामिल हों-
https://t.me/the_sork_group

Thanks and regards
The sork team

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for comments!
मै समझता हूं आपने हमारे वेबसाईट के अवलोकन में महत्वपर्ण समय देकर हमारे THE SORK परिवार का मनोबल बढ़ाया है।

आपकी बहुमूल्य टिप्पणी टीम रिव्यू के बाद बहुत जल्द पब्लिश कर दी जायेगी।
THE SORK ब्लॉग में टिपपणीकर्ताओं को लेकर एक TELEGRAM में THE SORK GROUP बनाया गया है आप उसे जरूर ज्वॉइन करें।
इस लिंक पर क्लिक करके ग्रुुप में शामिल हों-
https://t.me/the_sork_group

Thanks and regards
The sork team

और नया पुराने