Poem on coronavirus in hindi
Poem on coronavirus |
महामारी और सामाजिक विषमता
हमारा ही मत पा अभिमान में हो कर,
एक नेता ज्ञान बताता है|
जब विपत्ति आये सामने ,
तो इधर उधर छिप जाता है|
बहुत कठिन है पथ उनका ,
जो चलते नित सुबह शाम है|
उनको क्या फर्क पड़ेगा ,
जिनका सिर्फ बक़वास करना काम है|
इस महामारी के काले बादल में,
इस कठिन विपदा के दलदल में|
एक मजदूर ही तपति धूप में चलता है ,
कब तक चुप रह पहुँगा|
ऐसे विकट समागम का ,
ये दर्द अब नही सह पाऊंगा|
भूल गया मैं अपनी पीड़ा ,
जब बिलखते देखे छोटे-छोटे नौनिहालों को|
आग उठी मन विकल सा हो गया,
उस विरल दृश्य में चलते देख मजदूर के छालों को|
जो घर से बाहर निकल न सके,
वो भी एक मजदूर की दशा बताते है|
इन महामारी के प्रकोपो में गरीब ही मारे जाते है,
तपति गर्मी और शोलो में |
ये गर्म हवा के हिलोरों में,
आम जनता की कटती-मरती है|
बाकी खास जनता तो सिर्फ अपने हक की चिंता करती है,
नेताओ का क्या कहना चंद बातें|
और गरीबी पर राजनीति की तैयारी है,
ये संकट तो केवल लाचारो पर भारी है,|
ये दुःखद घड़ी है तुम क्या जानो,
जो चलते हो बड़ी मोटर कारो में|
उन्नति की कोई कमी रही आयेगी,
जब तक मति में अपभ्रंश पड़ा रहेगा|
जो सबको भोजन दिलवाता है,
वो किसान हाथ फैलाये खड़ा रहेगा|
चारो ओर विवशता छाई,
भटका गरीब दर दर ठोकर खाई|
ये नियति तुझको दया न आई,
क्यों लिख दी ऐसी विपत्ति दुखदाई|
अनुबंध लिए है महायुद्ध पर,
अस्त्र-शस्त्र नही पास हमारे|
बातें है हर दम हर कदम यहाँ,
कोई गिरे तो उसको कौन संभाले|
सारांश:- इस कविता "poem on coronavirus" के माध्यम से एक मध्यमवर्गीय और गरीब तबके के लोगो का संकटकालीन दशा को दिखाने का प्रयास किया गया है जो महामारी जैसे भयावह समय में भी पेट की चिंता में पहले ही मर जाता है| समाज के इस विसमता को सहज़ रूप से समझाया गया है|
यह भी पढ़े --
5) tips for writing book or noble for best friend click here
सारांश:- इस कविता "poem on coronavirus" के माध्यम से एक मध्यमवर्गीय और गरीब तबके के लोगो का संकटकालीन दशा को दिखाने का प्रयास किया गया है जो महामारी जैसे भयावह समय में भी पेट की चिंता में पहले ही मर जाता है| समाज के इस विसमता को सहज़ रूप से समझाया गया है|
Admin thanks:- आशा है दोस्तों आप इस ब्लॉग को बेहद पसंद करते होंगे| सदा ही मेरी कोशिश रहती है की मै आगंतुकों के पसंदगी साथ है उनके लिए ज्ञानवर्धक, मोटिवेशन वाले कंटेंट, लेख, कविता लाता रहूँ |
मै इस ब्लॉग में अपना शत प्रतिशत देने का प्रयास करता हूँ फिर भी कोई गलती होती है या आपके मन में कोई बात उठती है तो अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर दें |
यह भी पढ़े --
5) tips for writing book or noble for best friend click here
إرسال تعليق
Thanks for comments!
मै समझता हूं आपने हमारे वेबसाईट के अवलोकन में महत्वपर्ण समय देकर हमारे THE SORK परिवार का मनोबल बढ़ाया है।
आपकी बहुमूल्य टिप्पणी टीम रिव्यू के बाद बहुत जल्द पब्लिश कर दी जायेगी।
THE SORK ब्लॉग में टिपपणीकर्ताओं को लेकर एक TELEGRAM में THE SORK GROUP बनाया गया है आप उसे जरूर ज्वॉइन करें।
इस लिंक पर क्लिक करके ग्रुुप में शामिल हों-
https://t.me/the_sork_group
Thanks and regards
The sork team