वर्षा ऋतु पर सर्वश्रेष्ठ कविता - poem on rain in hindi

शीर्षक- बारिश का मौसम

दोस्तो "poem on rain in hindi" में बारिश  के सुहावने मौसम को पद्दात्मक तरीके के व्यक्त किया गया है। जिसमे प्रकृति के साथ होने वाले बदलाव को ऐसे परोसा गया है मानो पाठक स्वयं वर्षा काल में जी रहा हो।

poem on rain in hindi, rainfall image
poem on rain

एक सुहावना मौसम आया,
प्रकृति, जीव, जलचर को भाया,
 हरियाली ये साथ ले आया,
बारिश का जो मौसम आया।

सूखे पोखर प्यासी झीलें,
 वह बरस रहा आ पानी पीले,
 मिट्टी में शौधी खुशबू लाया,
बारिश का जो मौसम आया।

पुलकित हुआ दादुर टर्राया,
नदियों की अब बिखरी काया,
 हंसी-खुशी से जग मुस्काया,
 बारिश का जो मौसम आया।

 कृषिकों का तो अब दिन आया,
कहीं धान तो कहीं मकाया,
आसमान में बादल छाया,
बारिश का जो मौसम आया।

--- शुभम तिवारी SORK

शीर्षक- बारिश का इंतेजर

poem on rain in hindi, rainfall image
poem on rain

बरस जा मेरे बादल आजा,
सूखी नदियों की प्यास बुझा जा,
 कृषकों को तू आस दिला जा,
 सुखद सुहावना मौसम ला जा।

पढ़िए नदी पर कविता click

 गरज घुमड़ के जैसे भी तू,
 चमक लपक के आजा फिर तू,
 हरियाली अब हमको दिखला जा,
सुखद सुहावना मौसम ला जा।

 सब इस गर्मी से हैं झुलसे,
 पहर - दोपहर बीते ना मुझसे,
 प्यासी मिट्टी तुझ को तरसे,
 थोड़ा सा तो ठंडक दे जा,

सुखद सुहावना मौसम ला जा।

--- शुभम तिवारी SORK


शीर्षक - "लो बारिश का मौसम आया"

poem on rain in hindi, rainfall image
poem on rain

महक उठी फिजा भी यहां
ये लहराता सावन जो आया,
बहकती है नदियाँ भी अब तो,
लो बारिश का मौसम आया।

बोल उठे है पशु पक्षी सब,
हमको है आराम दिलाया,
मैल मिटा सब साफ स्वच्छ करने को,
लो बारिश का मौसम आया।

पढ़िए गुरू पर कविता click

रातों सा दिन में कर अंधियारा,
कभी भयानक कभी है प्यारा,
इंद्रधनुष की छटा लिए ये,
देखो बारिश का मौसम आया।

सोती हुई सुखी धरती को,
जलमग्न कर मग्न कराया,
नदी नालों और कुएं के,
सूखेपन को हरने आया,
लो बारिश का मौसम आया।

poem on rain in hindi, rainfall image
poem on rain

थिरक उठा हर हृदय प्रेम वश,
ये कैसी अजब महक फैलाया,
एक बार फिर छम- छम वाला,
लो ये बारिश का मौसम आया।

हर कोने हर बाग बगीचों में,
खेतों को ही खूब नहलाया,
एक बार फिर किसान को हर्ष दिलाने,
लो बारिश का मौसम आया।

पढ़िए जीवन पर कविता click

टिप-टिप कर के बूदों सा,
तपन दूर कर हर मन को हरसाया,
हरियाली पसराये ये देखो,
फिर बारिश का मौसम आया।

--- सूर्यदीप पाण्डेय


लेखक के विचार- ''मेरे द्वारा लिखे हर शब्द का अपना एक मतलब है कविता को पढ़े नही बल्कि उसको आत्मसात करें , क्योकि समझ आने पर सब सरल हो जाता है चाहे वो जिंदगी हो या मंजिल"


Admin Thanks:- आशा है दोस्तों आप इस ब्लॉग को बेहद पसंद करते होंगे। बारिश के मौसम पर प्रस्तुत कविता आपको अच्छी लगी होगी।  सदाही  मेरी कोशिश रहती है की मै आगंतुकों के पसंदगी के साथ ही उनके लिए ज्ञानवर्धक, मोटिवेशन वाले कंटेंट, लेख, कविता लाता रहूँ |


मै इस ब्लॉग में अपना शत प्रतिशत देने का प्रयास करता हूँ फिर भी कोई गलती होती है या आपके मन में कोई बात उठती है तो अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर दें |


यह भी पढ़े:-

2 टिप्पणियाँ

Thanks for comments!
मै समझता हूं आपने हमारे वेबसाईट के अवलोकन में महत्वपर्ण समय देकर हमारे THE SORK परिवार का मनोबल बढ़ाया है।

आपकी बहुमूल्य टिप्पणी टीम रिव्यू के बाद बहुत जल्द पब्लिश कर दी जायेगी।
THE SORK ब्लॉग में टिपपणीकर्ताओं को लेकर एक TELEGRAM में THE SORK GROUP बनाया गया है आप उसे जरूर ज्वॉइन करें।
इस लिंक पर क्लिक करके ग्रुुप में शामिल हों-
https://t.me/the_sork_group

Thanks and regards
The sork team

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for comments!
मै समझता हूं आपने हमारे वेबसाईट के अवलोकन में महत्वपर्ण समय देकर हमारे THE SORK परिवार का मनोबल बढ़ाया है।

आपकी बहुमूल्य टिप्पणी टीम रिव्यू के बाद बहुत जल्द पब्लिश कर दी जायेगी।
THE SORK ब्लॉग में टिपपणीकर्ताओं को लेकर एक TELEGRAM में THE SORK GROUP बनाया गया है आप उसे जरूर ज्वॉइन करें।
इस लिंक पर क्लिक करके ग्रुुप में शामिल हों-
https://t.me/the_sork_group

Thanks and regards
The sork team

और नया पुराने