दोस्तों आज की यह कविता आपके अन्दर देश- प्रेम को उबालने के लिए लाया गया है और कैसे मेरा भारत विश्वगुरू बनता है यह बताया गया है। इस कविता को पढ़ते ही पाठक के मन में मां भारती की प्रतिमा स्व यम् ही आ जाएगी। जो देश के हर पहलुओं को निखारते हुए आपके समक्ष परोसागा।
शीर्षक- "ऐसा मेरा हिन्दुस्तान है"
ज्ञान में सबसे बड़ा,
desh par kavita hindi |
शीर्षक- "ऐसा मेरा हिन्दुस्तान है"
ज्ञान में सबसे बड़ा,
सदियों से है अड़िग खड़ा,
सबसे पुरानी संस्कृति और रीति का प्रधान है,
जहाँ के हर कोने में धर्म , संस्कृति का गुणगान है
ऐसे ही नही अपना देश महान है,
ये हमारा हिंदुस्तान 🇮🇳 है।
आस-पास ही नही ,पूरे विश्व में,
जिसका गुणगान है,
जहाँ भारत की संप्रभुता का होता बखान है,
भारत की माटी के कण- कण में ज्ञान है,
यु ही नही भारत का विश्व गुरु में नाम है,
ऐसा हमारा हिंदुस्तान 🇮🇳 है।
कंचन सी पावन, सुखद मनभावन,
यहाँ की हर सुबह हर शाम है,
कही अल्लाह तो कही ईसा ,
कही नानक तो कही राम है,
देश की एकता का संपूर्ण जगत में बखान है,
यूँ ही नही अपने देश की सबसे ऊंची शान है,
ऐसा हमारा हिंदुस्तान🇮🇳 है।
कल- कल करती नदियां,
सुंदर वन और उपवन जहाँ विद्दमान है,
बड़े बड़े पर्वतों का जहाँ होता बखान है,
जहाँ हर एक वासी के मन में हिंदुस्तान है,
छोटी-छोटी खुशियों से भरा हर इंसान है,
प्रकृति की छटा का सुनहरा रूप,
और यहाँ सोने , हीरो की खान है,
यूँ नही अपना भारत विश्व मे महान है,
ऐसा हमारा हिंदुस्तान 🇮🇳 है।
साहस और वीरता से भर कर ,
विदेशियों ही नही देशद्रोहियों से भी लड़ कर,
पाबंदी से बुलंदी की ओर,
निकले कदम का ये फ़रमान है,
मेरा इश्क़ मेरी चाहत मेरा जुनून ,
ऐसा हमारा हिंदुस्तान 🇮🇳 है।
जुल्मों को सह कर ,
कठिनाई में रह कर,
देश के जवानों के दम पर,
जीत हासिल कर हर बेरहम पर,
आज चारों तरफ मेरे देश का ही शान है,
हर व्यक्ति के लिए देश उनकी जान है,
हर पल मेरे सीने में धड़कता,
ऐसा हमारा हिंदुस्तान 🇮🇳 है।
सुनाई देती हर तरफ एक ही तान है,
तिरंगे से सजा आज दिखता आसमान है,
मुस्कान को बिखेरे काट सारे अंधेरे,
लहरता गगन में जो बसा हर एक के मन मे,
बढ़ाता हर हिंदुस्तानी की शान है,
आज स्वतंत्रता की तान लिए ,
आज पूरे विश्व में छाया हमारा हिंदुस्तान 🇮🇳 है।
कविताकार- सूर्यदीप पाण्डेय
Admin thanks- दोस्तों आशा करता हूं मेरे द्वारा प्रस्तुत कविता - "जंग जिंदगी के" आपको बेहद पसंद आई हो।
यह भी पढ़ें- दोस्तो हमारी अन्य रचनाएं पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर
Admin thanks- दोस्तों आशा करता हूं मेरे द्वारा प्रस्तुत कविता - "जंग जिंदगी के" आपको बेहद पसंद आई हो।
सदा ही हमारी टीम आपके पसंदीदा और ज्ञावर्धक content को प्रस्तुत करने के लिए उत्साहित रहती है |
यदि इस blog से सम्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में उठ रहे हों तो बेशक़ हमसे संपर्क करें|
धन्यवाद !यह भी पढ़ें- दोस्तो हमारी अन्य रचनाएं पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर
Nice
ردحذفإرسال تعليق
Thanks for comments!
मै समझता हूं आपने हमारे वेबसाईट के अवलोकन में महत्वपर्ण समय देकर हमारे THE SORK परिवार का मनोबल बढ़ाया है।
आपकी बहुमूल्य टिप्पणी टीम रिव्यू के बाद बहुत जल्द पब्लिश कर दी जायेगी।
THE SORK ब्लॉग में टिपपणीकर्ताओं को लेकर एक TELEGRAM में THE SORK GROUP बनाया गया है आप उसे जरूर ज्वॉइन करें।
इस लिंक पर क्लिक करके ग्रुुप में शामिल हों-
https://t.me/the_sork_group
Thanks and regards
The sork team