दोस्तों!
सच कहा है किसी ने कि दुनिया बहुत ही रंगीन है। यह मुझे भी बढते उम्र के पड़ावों में महसूस होता जा रहा हैै। यहां कब किसके चेहरे कौन से रंग में रंग जाएं किसी को पता नहीं है।
तो आईए प्रस्तुत है खूबसूरत कविता- "स्वार्थ के शब्द बहुत मीठे हुआ करते हैं"
selfishness image by www.thesork.in |
शीर्षक - "स्वार्थ के शब्द बहुत मीठे हुआ करते हैं"
आजकल मुझसे बड़े शरीफ मिला करते हैं,
अक्सर वह मुझसे खैरियत की बात किया करते हैं,
मुस्कुरा के ही बातों का इजहार किया करते हैं,
लगता है स्वार्थ के शब्द बहुत मीठे हुआ करते हैं।
वैसे तो पीठ पीछे जाल बुना करते हैं,
मौका मिले तो कफन साल सिया करते हैं,
जब काम आया उनके तो तलवे भी छूआ करते हैं,
हां स्वार्थ के शब्द बहुत मीठे हुआ करते हैं।
बीते कल मेरे लिए कटार चुना करते थे,
बातों के सिलसिले हथियारों से थमा करते थे,
जरूरत क्या बना मैं उनकी अब हथियार मेरे सम्मान में रखा करते हैं,
हां स्वार्थ के शब्द बहुत मीठे हुआ करते हैं।
खबर मिली है वह मुझे बहुत याद किया करते हैं,
पता तो लगाओ उन्हें कुछ काम है क्या?
ऐसे लम्हों में ही तो वह दस्तक दिया करते हैं,
हां स्वार्थ के शब्द बहुत मीठे हो वह करते हैं।
वर्षा ऋतु पर सर्वश्रेष्ठ कविता पढ़ने के लिए दबाएं
कुछ दोस्त तो कुछ हमदर्द बना करते हैं,
ताउम्र हम इस दोस्ती का कर्ज भरा करते हैं,
हां स्वार्थ के शब्द बहुत मीठे हुआ करते हैं।
भरे यौवन में सब फूलों के रस पिया करते हैं,
सूखी कली से भवरे भी कतराया करते हैं,
सुख की राहों में हर एक साथ दिया करते हैं,
हां स्वार्थ के शब्द बहुत मीठे हुआ करते हैं।
अपने दुख में डूबते ही मेरे साथ हुआ करते हैं,
झूठे जज्बातों को हमसे साझा किया करते हैं,
इस दुनिया को हम ऐसेे ही चरितार्थ करते हैं,
क्योंकि स्वार्थ के शब्द बड़े मीठे हुआ करते है।
यदि इस ब्लॉग से संबंधित कोई प्रश्न आपके मन में हो तो कॉमेंट बॉक्स से जरूर साझा करें।
धन्यवाद!
यह भी पढ़ें- दोस्तो हमारी अन्य रचनाएं पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Bahut hi achi Kavita hai
ردحذفDhanyavaad
حذفNice poem
ردحذفDhanyavaad
حذفإرسال تعليق
Thanks for comments!
मै समझता हूं आपने हमारे वेबसाईट के अवलोकन में महत्वपर्ण समय देकर हमारे THE SORK परिवार का मनोबल बढ़ाया है।
आपकी बहुमूल्य टिप्पणी टीम रिव्यू के बाद बहुत जल्द पब्लिश कर दी जायेगी।
THE SORK ब्लॉग में टिपपणीकर्ताओं को लेकर एक TELEGRAM में THE SORK GROUP बनाया गया है आप उसे जरूर ज्वॉइन करें।
इस लिंक पर क्लिक करके ग्रुुप में शामिल हों-
https://t.me/the_sork_group
Thanks and regards
The sork team