Ganv par kavita- मेरे गांव को गांव ही रहने दो

गांव पर सर्वश्रेष्ठ कविता - "मेरे गांव को गांव ही रहने दो"

 दोस्तों
आज विकास की दौड़ में गांवों की भोली भाली जनता को भी वही लालच भरी प्राकृतिक विनाशक डोरी में पिरोया जा रहा है।
जो ग्रामीण कभी चिपको आन्दोलन जैसे महान क्रांतकारी कार्यों से अपनी जान की कीमत पौधे से लगाते थे वह ये सब भूलकर  अपनी भीनी मिट्टी की खुशबू भरे घर  को छोंड कर ईंट और लोहे में ताजगी ढूंढ रहे हैैं।

ऐसे स्वचछंद ग्रामीण जीवन को बचाने के प्रयास को इस कविता द्वारा व्यक्त किया गया है।
Mere par kavita


शीर्षक :-"मेरे गांव को गांव ही रहने दो"


मेरा_गाँव_मेरी_अभिव्यक्ति 
मेरे गांव को गांव ही रहने दो !

वह अडिग आवरण सामाजिक संबंधों को,
भोले - भाले सुबह सी खिलने दो,
 मर्यादाओं के छाँव में रहने दो ,
मेरे गांव को गांव ही रहने दो ।


 अपभ्रंशित राज नेताओं का फैला जो मायाजाल है ,
उन भयभीत मर्यादाओं से अतुलित अनुरागी संतति को ,
उस राग द्वेष से दूर ही रहने दो,
 मेरे गांव को गांव ही रहने दो ।

वह अनजानी सी विचलित अभिव्यक्ति नहीं चाहिए मेरे गांव में ,
 मेरे गांव में परंपराओ कि मर्यादित ,
सामाजिक संबंधों को आवाम ही रहने दो,
 मेरे गांव को गांव ही रहने दो।


उन मधुशालाओं की कुटिल व्यापकता से उमड़ा जो संताप है,
सादगी से सपन्न जीवन में भरा जा रहा जो पाप है,
शहर की चकाचौंध दौड़ से उन्हें दूर ही रहने दो,
मेरे गांव को गांव ही रहने दो।

वह शहरों की चहल कदमी नहीं चाहिए मेरे गांव में,
वह पश्चिमी निर्लज्ज सभ्यता भी नहीं चाहिए मेरे गांव में,
हम गंवार है गंवार हि रहने दो,
मेरे गांव को गांव ही रहने दो।

कविताकार: वरुण त्रिपाठी

Admin thanks- आशा करता हूं दोस्तों गांव पर यह कविता - "मेरे गांव को गांव ही रहने दो" आपको बेहद पसंद आई हो। आपसे निवेदन है की यह कविता हर एक ग्रामीण के साथ जरूर साझा करें। आपका एक शेयर मेरे मनोबल को बढ़ाने के लिए काफी है।

यदि इस ब्लॉग से संबंधित कोई प्रश्न आपके मन में हो तो कॉमेंट बॉक्स से जरूर साझा करें।

धन्यवाद!

यह भी पढ़ें- दोस्तो हमारी अन्य रचनाएं पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें



2 टिप्पणियाँ

Thanks for comments!
मै समझता हूं आपने हमारे वेबसाईट के अवलोकन में महत्वपर्ण समय देकर हमारे THE SORK परिवार का मनोबल बढ़ाया है।

आपकी बहुमूल्य टिप्पणी टीम रिव्यू के बाद बहुत जल्द पब्लिश कर दी जायेगी।
THE SORK ब्लॉग में टिपपणीकर्ताओं को लेकर एक TELEGRAM में THE SORK GROUP बनाया गया है आप उसे जरूर ज्वॉइन करें।
इस लिंक पर क्लिक करके ग्रुुप में शामिल हों-
https://t.me/the_sork_group

Thanks and regards
The sork team

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for comments!
मै समझता हूं आपने हमारे वेबसाईट के अवलोकन में महत्वपर्ण समय देकर हमारे THE SORK परिवार का मनोबल बढ़ाया है।

आपकी बहुमूल्य टिप्पणी टीम रिव्यू के बाद बहुत जल्द पब्लिश कर दी जायेगी।
THE SORK ब्लॉग में टिपपणीकर्ताओं को लेकर एक TELEGRAM में THE SORK GROUP बनाया गया है आप उसे जरूर ज्वॉइन करें।
इस लिंक पर क्लिक करके ग्रुुप में शामिल हों-
https://t.me/the_sork_group

Thanks and regards
The sork team

और नया पुराने