Ek Bharat shresth Bharat speech in hindi- एक भारत श्रेष्ठ भारत

Ek Bharat shresth Bharat speech in hindi- एक भारत श्रेष्ठ भारत


दोस्तों इस पेज पर प्रस्तुत है लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के याद में जो एक भारत श्रेष्ठ भारत की मुहिम है उस पर बहुत ही सुन्दर भाषण- इस भाषण को इस तरह से सजाया गया है दोस्तो की मंच में यह भाषण श्रोताओं में उत्साह और जोश से ओतप्रोत कर देगा।

ek bharat shreshtha bharat
ek bharat shreshtha bharat



आदर करता हूं,
 अभिनंदन करता हूं,
 आए हुए अतिथियों का,
 शत-शत वंदन करता हूं,
 अब मैं अपने विचार व्यक्त करता हूं।

 महोदय ज्ञातव्य हो- बीते 31 अक्टूबर 2015 सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जन्म दिवस के अवसर पर। जिसे भारतीय राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक पहल की शुरुआत की थी- "एक भारत श्रेष्ठ भारत"।

 जिसके तहत एक राज्य के लोग दूसरे राज्य में जाते हैं और वहां के रीति-रिवाज खानपान संस्कृति परंपराओं को समझेंगे।
जिससे कि उनके बीच आपस में समझ विकसित होगी ।परिणामता उनके बीच आपस में भाईचारा मजबूत होगा ।सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के सपने को साकार करने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।


 यह कार्यक्रम दो 2 वर्षों के लिए होता है। मैं महनीय प्रधानमंत्री जी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं। जिन्होंने सरदार पटेल जी के सपने को न सिर्फ उनका सपना माना है बल्कि उन्होंने इस सपने को संपूर्ण देश का सपना माना है।

 वास्तव में यह कार्यक्रम या यह सपना उस संपूर्ण देश वासी का सपना है, जिसके हृदय में मातृ भूमि के लिए प्रेम देशप्रेम की ज्वाला जल रही है, दीपक जल रहा है।
 क्योंकि

 जो भरा नहीं है भावों से,
 बहती जिसमें रसधार नहीं,
 हृदय नहीं वह पत्थर है,
 जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।

 लेकिन मैं पूछता हूं?
क्या एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम करा लेने से? 
मेरे भाषण दे देने से? 
भारत की एकता के बड़े-बड़े पोस्टर लगा देने से? 
आपके तालियां बजा देने से?
 सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का सपना "एक भारत-श्रेष्ठ भारत" साकार हो सकता है?

 नहीं दोस्तों बिल्कुल नहीं। क्योंकि जब तक हमारे हृदय में समानता की दीपक, देश के लिए प्रेम नहीं बनेगा तब तक इस सपने का साकार होना संभव नहीं। क्योंकि एक बहुत बड़े शायर ने कहा है:-

 बर्बाद गुलिस्तां करने को,
 बस एक ही उल्लू काफी है,
 यहां तो हर शाख पर बैठा उल्लू,
 अंजामे गुलिस्तां क्या होगा-२

 दोस्तों यहां ध्यान देने वाली बात क्या है? यहां जो उल्लू है
यह वही देश-प्रेम का ढोंग करने वाला उल्लू है जिसके तन से जातिवाद की बू आती है।
 जो रंगभेद का चादर ओढ़े हुए हैं।
 जो अपनी संप्रदाय को देश से ऊंचा समझता है।
 अपने धर्म को अपने जाति की देश से भी ऊंचा मानता है।


दोस्तों इन सबसे परे हट के हमें यह काम करना ही होगा ।इतिहास उठा कर देखिए-
 कालांतर में हमारा देश पूर्व से लेकर पश्चिम तक, उत्तर से लेकर दक्षिण तक, एक हुआ करता था। तभी इकबाल ने एक रचना लिखी थी। जिसे हमने कभी गंभीरता से नहीं लिया ।उन्होंने लिखा था:-

 वतन की फिक्र कर नांदा,
 मुसीबत आने वाली है,
 तेरे बर्बादियों के मशवरे हैं आसमानों में,
 अब भी ना संभले हिंदुस्तान वालों,
 तो तुम्हारी दास्तां तक ना होगी दास्तानों में-२

 अगर उस वक्त हमने इस काव्य को, इस वाक्य पर अमल किया होता तथा इसे आत्मसात किया होता तो आज भारत के जो इतने टुकड़े हैं वह हमें देखने नहीं पड़ते।

 आखिर क्यों? क्यों आजादी के साथ ही हमारे देश के टुकड़े बनते हैं जो एक ओर पाकिस्तान तो कहीं  बांग्लादेश कहलाता है। और वही हमारे आज सबसे बड़े दुश्मन बन कर खड़े हुए हैं।
ek bharat shreshtha bharat
ek bharat shreshtha bharat



 हमें इस परिणाम को देखते हुए सचेत होना चाहिए आखिर क्या कमी रही है हमारे देश वासियों के अंदर। हमें मिल कर एकता के लिए कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए।

 दोस्तों 125 करोड़ की आबादी वाला हमारा देश है भारत। जिसमें से 1/25 करोड़ का भारत आप है।
 1/25 करोड़ का भारत मैं हूं। क्यों ना हम अपने हिस्से के भारत का निर्माण करें। और आप अपने हिस्से के भारत का निर्माण करिए।

 यह सपना तभी साकार हो सकता है। क्योंकि 22 भाषाएं बोलने वाला यह भारत देश, 17 सौ से ज्यादा बोलियां बोले जाने वाला यह देश। विविधताओं का एक बहुत बड़ा मिसाल है। तो आइए अपने देश की अखंडता की रक्षा के लिए हम कदम से कदम मिलाकर चलते हैं। तभी हम सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के सपने को साकार कर सकते हैं। पूरा कर सकते हैं।

 "जय हिन्द जय भारत"

Admin thanks-  दोस्तों बहुत- बहुत धन्यवाद आपका की आप हमारे इस पेज पर अपना बहुमूल्य समय दिए। मुझे आशा हि आपको यह एक भारत श्रेष्ठ भारत पर स्पीच बहुत पसंद आईं हो

हमारे मनोबल को बढ़ाने के लिए मै आपसे गुजारिश करता हूं कि अपने दोस्तो को तथा परिवारजनों को यह स्पीच जरूर शेयर करे जिससे कि वह भी देश निर्माण में साथ दे सके। 

Post a Comment

Thanks for comments!
मै समझता हूं आपने हमारे वेबसाईट के अवलोकन में महत्वपर्ण समय देकर हमारे THE SORK परिवार का मनोबल बढ़ाया है।

आपकी बहुमूल्य टिप्पणी टीम रिव्यू के बाद बहुत जल्द पब्लिश कर दी जायेगी।
THE SORK ब्लॉग में टिपपणीकर्ताओं को लेकर एक TELEGRAM में THE SORK GROUP बनाया गया है आप उसे जरूर ज्वॉइन करें।
इस लिंक पर क्लिक करके ग्रुुप में शामिल हों-
https://t.me/the_sork_group

Thanks and regards
The sork team

أحدث أقدم