मौन का महत्व
मौन का महत्त्व- इस कविता के माध्यम से लोगो तक मौन के महत्त्व के सन्देश को पहुँचाने का प्रयास किया गया है। आज वर्तमान के स्वार्थ भरी दौड़ में लोग सिर्फ सुनना और सुनाना चाहता है। जबकि आनंद तो वंहा है जिसने इन दोनों को संतुलित करने वाली कड़ी को समझ लिया है अर्थात- मौन।
मौन अपने अंदर प्रवेश का द्वार है,
शांति का आगार है,
साधना का आधार है,
मौन की महिमा अपरंपार है।
शक्ति का अजस्त्र भंडार है,
जैसे युद्ध क्षेत्र में दीवार है,
आत्म उन्नति का सार है,
महिमा इसकी अपरंपार है।
मौन स्वयं से साक्षात्कार है,
विचलता पर साबित वार है,
साधु-जोगी का हथियार है,
महिमा इसकी अपरंपार है।
दुख-चिंता का उपचार है,
जीवन का जिसमें सत्कार है,
वह एक ही द्वार है,
मौन की महिमा अपरंपार है।
शुभम तिवारी "SORK"
Admin thanks- दोस्तों बहुत- बहुत धन्यवाद आपका की आप हमारे इस पेज पर अपना बहुमूल्य समय दिए। मुझे आशा हि आपको यह कविता - मौन का महत्व बहुत पसंद आईं हो।
हमारे मनोबल को बढ़ाने के लिए मै आपसे गुजारिश करता हूं कि अपने दोस्तो तथा परिवारजनों को यह कविता जरूर शेयर करे जिससे कि वह भी मौन के महत्व से वाकिफ हों।
यह भी पढ़े-
२) मां पर कविता
३) प्रेरक पंक्ति - motivational status
४) नदी पर कविता
५) देश पर कविता
६) बहन पर कविता
७) मनुष्य एक भटकता हुआ भगवान
८) डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जीवनी
९) डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम आजाद जी की जीवनी
१०) अच्छा novel or book कैसे लिखे टिप्स पढ़ने के लिए क्लिक करे
إرسال تعليق
Thanks for comments!
मै समझता हूं आपने हमारे वेबसाईट के अवलोकन में महत्वपर्ण समय देकर हमारे THE SORK परिवार का मनोबल बढ़ाया है।
आपकी बहुमूल्य टिप्पणी टीम रिव्यू के बाद बहुत जल्द पब्लिश कर दी जायेगी।
THE SORK ब्लॉग में टिपपणीकर्ताओं को लेकर एक TELEGRAM में THE SORK GROUP बनाया गया है आप उसे जरूर ज्वॉइन करें।
इस लिंक पर क्लिक करके ग्रुुप में शामिल हों-
https://t.me/the_sork_group
Thanks and regards
The sork team