Bansagar dam Naukavihar- नौकाविहार

 30 नवम्बर 2020 

मै अपने मामा जी के शादी में सतना जिले में स्थित रामनगर एक छोटे से कस्बे में गया हुआ था। पहाड़ों से घिरा यह कस्बा, बाणसागर बंधान का रुका हुआ पानी, पेड़ पौधे से सुसज्जित यह क्षेत्र मानो प्रकृति हमें अपने गोंद में उठाए हुए हो।


शादी उत्सव संपन्न होने के उपरांत अगले दिन  मै और मेरे चाचा जी रामनगर के निकट ही स्थित पिपरी गांव में उनके मित्र और हमारे बड़े भैया देवेन्द्र जी के यहां गए। वहा जाने के बाद ऐसा अनुभव रहा जैसे सपनों के गांव में आ गए हो।


वहीं मिट्टी की खुसबू, धान के अधकटे खेत मानो हमसे कुछ कहना चाहते हों। काश मै भी प्रकृति से प्रत्यक्ष बात कर पाता। 

भैया लोगों से मिलकर बहुत ही अच्छा लगा । वहा हम सब ने जलपान किया। उसके बाद हमारी जिज्ञासा वश बाणसागर बांध  के रुके हुए पानी को देखने हम सभी चाचा जी के मित्र गण सहित वहा गए। 


वहा जाकर बाणसागर बांध के पानी से हुए उथल - पुथल तथा गांव के प्रतिस्थापना की जानकारी लेकर भूत को वर्तमान की कड़ी से जोड़ते हुए कई सवाल कौतूहल उठाए हुए थे। जिसे यहा कहना सही नहीं होगा।


खैर ये पल हमारे लिए बहुत ही मह्त्वपूर्ण होते जा रहे थे।

हमने वहा पानी का विशाल संग्रह देखा जो एक समंदर जैसे दृश्य बना रहा था।

वहा कई नावे भी अपनी डोरियो से थमी हुई देखने को मिली।


हमने वहा नांव में बैठ कर पानी में जाने की इक्षा जाहिर की । लेकिन किसी नाविक के वहा मौजूद ना होने से यह इक्ष्चा केवल मन में ही रहने वाली थी तभी चाचा जी के मित्र महेंद्र भैया ने नाव को चला लेने के पूर्व अनुभव को बताया। 

फिर क्या हम सब ने "हां" कहा और नौकाविहार के लिए निकल पड़े।


Naukavihar
नौकाविहार


पानी के उपर नांव की सैर बहुत ही रोमांचक महसूस कर रहा था। हमने उन पलों को मोबाइल में फोटो और वीडियो के माध्यम से कैद किया है जो मेरी यादों को ताजा करने में मदद करती रहेंगी। जिन्हे मै आपसे भी साझा कर रहा हूं।



इस तरह हम कीमती यादों को समेटे अपने - अपने घर को वापस आ गए।

Admin thanks-  दोस्तों बहुत- बहुत धन्यवाद आपका की आप हमारे इस पेज पर अपना बहुमूल्य समय दिए। मुझे आशा हि आपको यह यात्रा वृतांत बहुत पसंद आईं हो।

हमारे मनोबल को बढ़ाने के लिए मै आपसे गुजारिश करता हूं कि अपने दोस्तो तथा परिवारजनों को यह page जरूर शेयर करे जिससे कि वह भी मौन के महत्व से वाकिफ हों। 

THE SORK GROUP की अन्य रचनाएं पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

यह भी पढ़े-



1 टिप्पणियाँ

Thanks for comments!
मै समझता हूं आपने हमारे वेबसाईट के अवलोकन में महत्वपर्ण समय देकर हमारे THE SORK परिवार का मनोबल बढ़ाया है।

आपकी बहुमूल्य टिप्पणी टीम रिव्यू के बाद बहुत जल्द पब्लिश कर दी जायेगी।
THE SORK ब्लॉग में टिपपणीकर्ताओं को लेकर एक TELEGRAM में THE SORK GROUP बनाया गया है आप उसे जरूर ज्वॉइन करें।
इस लिंक पर क्लिक करके ग्रुुप में शामिल हों-
https://t.me/the_sork_group

Thanks and regards
The sork team

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for comments!
मै समझता हूं आपने हमारे वेबसाईट के अवलोकन में महत्वपर्ण समय देकर हमारे THE SORK परिवार का मनोबल बढ़ाया है।

आपकी बहुमूल्य टिप्पणी टीम रिव्यू के बाद बहुत जल्द पब्लिश कर दी जायेगी।
THE SORK ब्लॉग में टिपपणीकर्ताओं को लेकर एक TELEGRAM में THE SORK GROUP बनाया गया है आप उसे जरूर ज्वॉइन करें।
इस लिंक पर क्लिक करके ग्रुुप में शामिल हों-
https://t.me/the_sork_group

Thanks and regards
The sork team

और नया पुराने