आशा की किरण कविता - asha ki Kiran kavita in hindi

 Asha ki Kiran Kavita in Hindi- आशा की किरण कविता

: दोस्तो अक्सर इंसान अपने लक्ष्य से तभी पीछे हट जाता है जब वह मंजिल पाने को आशा खो बैठता है। कहते है निराशा जीवन की पहली मौत होती है। इस कविता - "आशा की किरण" का उद्देश्य लोगों को आशावादी बनाना है। इस कविता में एक ओर टूटती हुई आशा पर संवाद है वहीं दूसरी कड़ी में इसका सकारात्मक उत्तर है तो आइए रसपान करते है।

Asha ki Kiran , ray of hope poem, ray of hope shayaree
Asha ki kiran


शीर्षक - आशा की किरण (ray of hope)


रंजिशों से घिरा है समां,

चैन का कोई नही कोई सहारा,


खौफ का साया बढ़ गया है,

यहाँ हर किसी को भय ने मारा,


कहा था तुमनें की सब सही हो जायेगा,

ये मुश्किल दौर कुछ दिन में गुजर जाएगा,


तो है आज ये वक्त बेरंग क्यों,

क्यों चारों तरफ का मंजर झिग्झोर सा रहा है,


बिखर रहे है मोती माला की डोर से,

मुसीबतों से घिर गए चारो ओर से,


पल पल नब्ज कमज़ोर हो रही,

अब तो लगता है जो हो रहा वही है सही,


दुःख का माहौल खौफनाक हो गया है,

देखा था जो सपना वो जलकर खाख हो गया है,


हर तरफ बस निराशा ही नजर आती है,

अब ये नजरे कही  उठने से भी कतराती है,


बेबसी का आलम चीत्कारता है,

अब तो हर पल हमे धिक्कारता है,


कैसी ये त्रासदी कैसे ये मंजर है,

ऐसा लग रहा जैसे पीठ पर घोंपा गया  खंजर है, 


बाकायदा तसल्ली भी मिल रही है, 

कुछ हद तक शिकायतों में कमी मिल रही है,

  

*सकारात्मक प्रतिउत्तर- आशा की किरण*


है विश्वास अभी भी ,

अभी भी तसल्ली पर ही जोर है,


मौसम कैसा भी हो क्या फ़िकर,

हमारा तो सिर्फ़ जिंदगी जीने का ही शोर है,


है बाजी आख़िरी फिर कोई गम नही,

दुश्मन चाहे हो कितना भी बड़ा हमारा भी हौसला कम नही,


मुश्किलों से पार पाने का माद्दा है आज भी,

कल से कल तक टकराने का है जज़्बा आज भी,


बाकी है तो सिर्फ़ जीत और हार का फैसला,

अपने जी जान से हमने भी ये युद्ध है लड़ा,

                                      कविताकार - पंडित सूर्यदीप


Admin thanks दोस्तों बहुत- बहुत धन्यवाद आपका की आप हमारे इस पेज पर अपना बहुमूल्य समय दिए। मुझे आशा हि आपको यह आशावादी कविता - "आशा की किरण कविता - asha ki Kiran kavita in hindi" बहुत पसंद आयी हो।


हमारे मनोबल को बढ़ाने के लिए मै आपसे गुजारिश करता हूं कि अपने दोस्तो तथा परिवारजनों को यह जानकारी जरूर शेयर करें। जिससे वह भी आशावादी बन सकें।


THE SORK GROUP की अन्य रचनाएं पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

यह भी पढ़े-

1 تعليقات

Thanks for comments!
मै समझता हूं आपने हमारे वेबसाईट के अवलोकन में महत्वपर्ण समय देकर हमारे THE SORK परिवार का मनोबल बढ़ाया है।

आपकी बहुमूल्य टिप्पणी टीम रिव्यू के बाद बहुत जल्द पब्लिश कर दी जायेगी।
THE SORK ब्लॉग में टिपपणीकर्ताओं को लेकर एक TELEGRAM में THE SORK GROUP बनाया गया है आप उसे जरूर ज्वॉइन करें।
इस लिंक पर क्लिक करके ग्रुुप में शामिल हों-
https://t.me/the_sork_group

Thanks and regards
The sork team

إرسال تعليق

Thanks for comments!
मै समझता हूं आपने हमारे वेबसाईट के अवलोकन में महत्वपर्ण समय देकर हमारे THE SORK परिवार का मनोबल बढ़ाया है।

आपकी बहुमूल्य टिप्पणी टीम रिव्यू के बाद बहुत जल्द पब्लिश कर दी जायेगी।
THE SORK ब्लॉग में टिपपणीकर्ताओं को लेकर एक TELEGRAM में THE SORK GROUP बनाया गया है आप उसे जरूर ज्वॉइन करें।
इस लिंक पर क्लिक करके ग्रुुप में शामिल हों-
https://t.me/the_sork_group

Thanks and regards
The sork team

أحدث أقدم