Online banking in Hindi- ऑनलाइन बैंकिंग क्या है?
Internet banking in Hindi |
इंटरनेट या ऑनलाइन बैंकिंग खाताधारकों को लैपटॉप या मोबाइल फोन से किसी भी स्थान से अपने खातों का उपयोग करने देती है।
इस प्रकार, निर्देश जारी किए जा सकते हैं। खाते तक पहुंचने के लिए खाताधारकों को केवल अपने विशिष्ट कस्टमर आईडी नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होता है।
नेट बैंकिंग की सुविधा कैसे शुरू कर सकते हैं?
(How to start internet banking?)
1) सबसे पहले हमें उस बैंक ब्रांच में जाना होगा जहां पर हमारा खाता खुला है।
2) अगर आपका किसी भी बैंक में खाता नहीं है तो उस तरह मैं अब नेट बैंकिंग का उपयोग नहीं कर सकते।
3) अपने बैंक ब्रांच में जाने के बाद वहां पर इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिवेट करने के आवेदन को फॉर्म के रूप में सबमिट करना होगा।
4) फॉर्म सबमिट होने के बाद हमें एक यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाता है। जिसका उपयोग करके हम इंटरनेट बैंकिंग शुरू कर सकते हैं।
5) लॉग इन करने के बाद हमें स्टेप बाय स्टेप हमसे जानकारी ली जाती है। ध्यान रखें जानकारी सही रखें।
6) सभी जानकारी की पुष्टि होने के बाद आपका इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट हो जाएगा।
भारतीय बैंको में खातों के प्रकार जानने के लिए यहां क्लिक करें।
इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग निम्नलिखित के लिए किया जा सकता है:-
1) खाते के बैलेंस का पता लगाने के लिए।
2) एक खाते से दूसरे खाते में राशि स्थानांतरित करने के लिए।
3) चेक जारी करने की व्यवस्था करने के लिए।
4) भुगतान किए जाने के लिए निर्देश देने के लिए।
5) चेक बुक का अनुरोध करने के लिए।
6) खातों की विवरणिका अनुरोध करने के लिए।
7) फिक्स डिपॉजिट करने के लिए।
इंटरनेट बैंकिंग की विशेषताएं:
(Characters of internet banking)
1) इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा से ग्राहक अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकता है देख सकता है।
2) इंटरनेट बैंकिंग की मदद से ग्राहक किसी विशेष समय अवधि के दौरान किए गए लेन-देन का विवरण आसानी से देख सकता है।
3) ग्राहक एक खाते से किसी अन्य खाते में पैसा भेज सकता है, रिचार्ज करना जैसे डीटीएच का रिचार्ज, फोन का रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान कर सकता है।
4) ग्राहक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लेन-देन खरीददारी कर सकता है।
5) ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर शेयरबाजार में लेन देन की प्रक्रिया को आसान कर सकता है।
बैंक खाता कैसे खुलवाएं जानने के लिए यहां क्लिक करें
इंटरनेट बैंकिंग के लाभ:-
(Advantages of internet banking)
1) ग्राहक जब चाहे अपने बैंक खाते में पहुंच बना सकता है।
2) किसी भी स्थान से वह अपने बैंक खाते को एक्सेस कर सकता है तथा ट्रांजैक्शन कर सकता है।
3) लेन-देन अत्यधिक सुरक्षित तथा सरल होता है।
4) यह बैंक खाता धारक का अमूल्य समय बचाता है।
5) ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग की मदद से अपने खाते में आसानी से निगरानी रख सकता है।
6) खाताधारक इंटरनेट बैंकिंग की मदद से FD अथवा RD जैसे योजनाएं स्वयं ही चालू तथा बंद कर सकता है।
7) सरकार की विभिन्न बीमा योजनाओं में लाभ पाने के लिए वह इंटरनेट बैंकिंग से पहुंच सकता है।
इंटरनेट बैंकिंग के नुकसान:
Harm point of internet banking
ऐसा नहीं है कि किसी भी सुविधा का सिर्फ फायदा ही हो ऐसा अधिकतर नहीं होता है बल्कि एक उसका दूसरा पहलू होता है जिससे हमें सभल के लाभ लेना चाहिए:
1) कभी-कभी यूजर को इंटरनेट बैंकिंग उपयोग करते समय सर्वर की समस्या देखनी पड़ती है। जिसमें उसका मौजूदा काम बाधित होता है।
2) अक्सर सर्वर के धीमें होने के कारण ट्रांजैक्शन असफल हो जाते हैं और वह अमाउंट 24 घंटे के लिए लॉक हो जाता है।
3) अगर किसी अनजान व्यक्ति को आपके इंटरनेट बैंकिंग की यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाता है तो वह आपके खाते में किसी भी तरह का लेनदेन कर सकता है।
4) इंटरनेट बैंकिंग जहां आपका कीमती वक्त बचाता है। वहीं दूसरी ओर इन सुविधाओं को उपयोग करने पर बैंक आपसे कई प्रकार के चार्ज भी वसूलता है।
इंटरनेट बैंकिंग उपयोग करते समय निम्न सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए:
1) यूजर हमेशा ध्यान रखे कि वह इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन अपने ही मोबाइल फोन या कंप्यूटर में करे। किसी अन्य अनजान व्यक्ति के कंप्यूटर में उसे लॉगिन ना करे।
2) यूजर जिस मोबाइल या कंप्यूटर में इंटरनेट बैंकिंग उपयोग करता हो उस डिवाइस- मोबाइल या कंप्यूटर में अनुपयोगी एप्प ना रखें ऐसे ऐप आपके जानकारियों को चुराते हैं और उसका मिस यूज करते हैं।
3) इंटरनेट बैंकिंग के उपयोग सिर्फ अपने ही भरोसेमंद नेटवर्क के साथ करें किसी अनजाने बाहर पब्लिक प्लेस में वाईफाई पर इंटरनेट बैंकिंग को एक्सेस ना करें।
4) अपने कंप्यूटर में एक अच्छे एंटीवायरस को इंस्टॉल करें तत्पश्चात ही इंटरनेट बैंकिंग यूज करें।
इलेक्ट्रॉनिक फंड हस्तांतरण:- electronic fund transfer
इलेक्ट्रॉनिक फंड हस्तांतरण एकीकृत बैंकिंग साधनों के उपयोग, जैसे कि इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग से घर बैठ कर आराम से धन हस्तांतरण कर एक सुविधाजनक तरीका है।
इलेक्ट्रॉनिक गेटवे के माध्यम से फंड हस्तांतरण करना अत्यधिक सुविधाजनक है। ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से आप निम्नलिखित कार्य कर सकते हैं:
1) एक ही बैंक में अपने खातों में फंड्स स्थानांतरण करना।
2) एक ही बैंक में विभिन्न खातों के बीच फंड्स हस्तांतरित करना।
3) एनईएफटी(NEFT) के उपयोग से विभिन्न बैंकों में खातों में फंड स्थानांतरित करना।
4) आरटीजीएस(RTGS) के उपयोग से अन्य बैंक खातों में फंड भेजना।
5) आइएमपीएस(IMPS) के उपयोग से विभिन्न खातों में फंड स्थान त्रित करना।
Admin thanks- दोस्तों बहुत- बहुत धन्यवाद आपका की आप हमारे इस पेज पर अपना बहुमूल्य समय दिए। मुझे आशा हि आपको यह जानकारी - "Online banking in Hindi - ऑनलाइन बैंकिंग क्या है? " बहुत पसंद आया हो।
हमारे मनोबल को बढ़ाने के लिए मै आपसे गुजारिश करता हूं कि अपने दोस्तो तथा परिवारजनों को यह जानकारी जरूर शेयर करें। जिससे कि वह भी एक उत्कृष्ट वित्तीय योजना बना कर अच्छा जीवन जी सकें।
यह भी पढ़े-
२) मां पर कविता
३) प्रेरक पंक्ति - motivational status
४) नदी पर कविता
५) देश पर कविता
६) बहन पर कविता
७) मनुष्य एक भटकता हुआ भगवान
८) डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जीवनी
९) डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम आजाद जी की जीवनी
१०) अच्छा novel or book कैसे लिखे टिप्स पढ़ने के लिए क्लिक करे
إرسال تعليق
Thanks for comments!
मै समझता हूं आपने हमारे वेबसाईट के अवलोकन में महत्वपर्ण समय देकर हमारे THE SORK परिवार का मनोबल बढ़ाया है।
आपकी बहुमूल्य टिप्पणी टीम रिव्यू के बाद बहुत जल्द पब्लिश कर दी जायेगी।
THE SORK ब्लॉग में टिपपणीकर्ताओं को लेकर एक TELEGRAM में THE SORK GROUP बनाया गया है आप उसे जरूर ज्वॉइन करें।
इस लिंक पर क्लिक करके ग्रुुप में शामिल हों-
https://t.me/the_sork_group
Thanks and regards
The sork team