Bank khata kaise khulwaye- बैंक खाता कैसे खुलवाएं

Bank khata kaise khulwaye- बैंक खाता कैसे खुलवाएं:

Bank khata kaise khulwaye
How to open bank account


 बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है अपना खाता खुलवाने के लिए निम्नलिखित चरणों पर एक नजर डालें:-


How to open bank account?


 चरण 1. बैंक का चुनाव:-

 सर्वप्रथम ग्राहक यह तय कर ले कि वह किस बैंक में खाता खुलवाना चाहता है क्योंकि अक्सर हर बैंक में अलग-अलग तरह की ब्याज दरें होती हैं अलग-अलग तरह की पेनाल्टी होती है तो ग्राहक अपने सुविधा के अनुसार बैंक का चुनाव कर सकता है।


 चरण 2. खाता खोलने के फॉर्म को भरें:-

 इस फॉर्म में आपको निम्नलिखित आवश्यक जानकारी प्रदान करनी होगी। व्यक्तिगत विवरण,

 नाम(name): आप इसमें वैद्द नाम लिखे। यह नाम आपके संलग्न आईडी में भी होना चाहिए।

 पता(adress): बैंक में पता का विवरण लिया जाता है जिससे के जरूरत पड़ने पर अपने रेसिडेंस तक पहुंचा जा सके।

 फोन नंबर(mobile number): यह एक महत्वपूर्ण जानकारी होती है। आज कल बैंकिंग के सारे ट्रांजेकशन्स, ओटीपी इसी फोन नंबर पर ही भेजे जाते है जो खाता धारक द्वारा प्रदाय होते हैं।


 जन्मतिथि(DOB): आपका जन्मतिथि किसी सपोर्टिव डॉक्यूमेंट के साथ लिया जाता है जिससे कि बैंक को यह पता चल सके कि आप बालिक हो या नाबालिक हो।


 लिंग(SEX): इसमें आपको यदि आप महिला है या पुरुष उसके सामने वाले कॉलम में टिक करना होता है।


व्यवसाय(PROFESSION): बैंको में आपसे व्यवसाय में बारे में भी पूंछा जाता है - क्या आप पेंशनर्स है या वेतन भोगी है या सामान्य नागरिक है या फिर व्यापारी वर्ग क्योंकि हर एक वर्ग के लिए एक विशेष नियमावली होती है।


खाता विवरण(TYPE OF ACCOUNT): आप किस तरह का अकाउंट खुलाना चाहते है यह सुनिश्चत करें।

भारतीय बैंको में खातों के प्रकार जानने के लिए यहां क्लिक करें।

फोटो(PHOTO): अपनी नवीनतम फोटो फॉर्म में संलग्न करें।

विवरण प्राप्त करने का तरीका (hardcopy, email) आप के शुरुआती जमा कर विवरण (नगद, चेक) अपने खाते को परिचालित करने का ढंग (online, mobile banking, cheque slip book) के माध्यम से पारंपरिक रूप से सुनिश्चित करें कि आप फॉर्म पर उन सभी स्थानों पर अपने हस्ताक्षर(sign) अवश्य करें जहां आवश्यकता है।


चरण 3. अपने ग्राहक को जाने (know your costumer):- 

 KYC प्रक्रिया है जो बैंकों को अपने ग्राहकों की पहचान और पता सत्यापित(verified) करने में सहायता करते हैं। एक खाता खोलने के लिए फोटो, पहचान, आईडी और पता प्रमाण के संदर्भ में प्रत्येक व्यक्ति को कुछ अनुमोदित दस्तावेज प्रस्तुत करने होते हैं। कुछ अधिकारिक  वैध दस्तावेज ओवीडी निम्नलिखित हैं-


*पासपोर्ट(passport)

*ड्राइविंग लाइसेंस(driving license)

*वोटर पहचान(voter ID)

*पैन कार्ड(pan card)

*यूआईडीएआई आधार कार्ड(adharcard)

      

चरण 4. अपने सभी दस्तावेज(documents) प्रस्तुत करें:- 

पूरी तरह से भरे फॉर्म और केवाईसी दस्तावेजों(KYC documents) को प्रस्तुत करें इसके बाद फॉर्म के प्रोसेस किए जाने और आपके खाता खोले जाने का तक प्रतीक्षा करें।


आप एक अच्छे उपयुक्त बैंक खाता धारक बनना चाहते है तो दिए गए निम्न टिप्स का पालन करें-


1) सही प्रकार के खाते का चुनाव करें।

2) नामित विवरण को पूरी तरह से भरें।

3) शुल्क के बारे में पूछें।

4) नियमो को समझें।

5) ऑनलाइन बैंकिंग में बारे में समझें।

6) अपने बैंक बैलेंस पर नजर रखें।


Admin thanks दोस्तों बहुत- बहुत धन्यवाद आपका की आप हमारे इस पेज पर अपना बहुमूल्य समय दिए। मुझे आशा हि आपको यह जानकारी - "Bank khata kaise khulwaye- बैंक खाता कैसे खुलवाएं " बहुत पसंद आया हो।


हमारे मनोबल को बढ़ाने के लिए मै आपसे गुजारिश करता हूं कि अपने दोस्तो तथा परिवारजनों को यह जानकारी जरूर शेयर करें। जिससे कि वह भी एक उत्कृष्ट वित्तीय योजना बना कर अच्छा जीवन जी सकें।

THE SORK GROUP की अन्य रचनाएं पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

यह भी पढ़े-

Post a Comment

Thanks for comments!
मै समझता हूं आपने हमारे वेबसाईट के अवलोकन में महत्वपर्ण समय देकर हमारे THE SORK परिवार का मनोबल बढ़ाया है।

आपकी बहुमूल्य टिप्पणी टीम रिव्यू के बाद बहुत जल्द पब्लिश कर दी जायेगी।
THE SORK ब्लॉग में टिपपणीकर्ताओं को लेकर एक TELEGRAM में THE SORK GROUP बनाया गया है आप उसे जरूर ज्वॉइन करें।
इस लिंक पर क्लिक करके ग्रुुप में शामिल हों-
https://t.me/the_sork_group

Thanks and regards
The sork team

और नया पुराने