दोस्ती पर कविता - dosti par kavita

 दोस्ती पर कविता: poem on friendship in hindi

कहा जाता है कि एक अच्छा मित्र हमारा आईयना होता है। अर्थात हमारे अच्छाई , बुराई दोनों में ही वह हमको जागता है। वह अक्सर हमारे हित की बात करता है। यह यार पर कविता उसी महान रिश्ते के बारे में बात कर रही है। यकीन मानिए दोस्ती की मिसाल पर यह कविता आपको मित्र भावों से भर देगी।

Yaar-par-kavita, poem-on-friendship
Dosti par kavita


शीर्षक : यार 


समझता है मुझे मेरे जितना,

पर फिर भी मेरी कमियों पर निगाह रखता है।


मैं भटकूँ न अपनी राह से,

मेरा यार मुझे इस बात से आगाह करता है।


बातों को साफ-साफ कहने पर विश्वास रखता है,

चाहें मुश्किल कैसी भी हो साथ निभाने को हाथों में हाथ रखता है।


प्यार से ज्यादा मुझे डॉट दिया करता है,

मेरे हर गम को बाट लिया करता है।


सबसे ज्यादा मुझमें हक़ जताता है,

मेरा यार हर वक्त मेरा साथ निभाता है।


अमीरी गरीबी नही देखता,

मेरी हर खुशी में शरीक हो जाता है।


रहता है हर वक्त फ़िकर में मेरी,

मेरी हर बात को गौर कर जाता है।


मतलब की दुनिया मे बेमतलब सा,

भला ऐसे कौन रिश्ता निभाता है।


है मददगार बहुत वो यार मेरा,

मेरे ख़्वाब को अपनी आँखों पर लाता है।


बिना बात किये भी रह सकते है हम,

पर वो है कि लड़कर भी बात करने आता है।


जज़्बात पर नही अहसास पर जोर देता है,

मेरे पर उठी हर उंगली को तोड़ देता है।


बंदिशों से बाहर निकलते रहने को उकसाता है,

मेरा हर वक्त मेरे पास नजर आता है।

कविताकार - पंडित सूर्यदीप


Admin thanks-  दोस्तों बहुत- बहुत धन्यवाद आपका की आप हमारे इस पेज पर अपना बहुमूल्य समय दिए। मुझे आशा हि आपको यह कविता - "दोस्ती पर कविता - dosti par kavita" बहुत पसंद आई हो।


हमारे मनोबल को बढ़ाने के लिए मै आपसे गुजारिश करता हूं कि अपने दोस्तो तथा परिवारजनों को यह कविता जरूर शेयर करें।

THE SORK GROUP की अन्य रचनाएं पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

यह भी पढ़े-


2 تعليقات

Thanks for comments!
मै समझता हूं आपने हमारे वेबसाईट के अवलोकन में महत्वपर्ण समय देकर हमारे THE SORK परिवार का मनोबल बढ़ाया है।

आपकी बहुमूल्य टिप्पणी टीम रिव्यू के बाद बहुत जल्द पब्लिश कर दी जायेगी।
THE SORK ब्लॉग में टिपपणीकर्ताओं को लेकर एक TELEGRAM में THE SORK GROUP बनाया गया है आप उसे जरूर ज्वॉइन करें।
इस लिंक पर क्लिक करके ग्रुुप में शामिल हों-
https://t.me/the_sork_group

Thanks and regards
The sork team

  1. बहुत ही सुंदर रचना सूर्यदीप

    ردحذف
    الردود
    1. बहुत dhanyavad आपका ,,, हमारे इस ब्लॉग में कविता के साथ ही कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती है। बने रहिए इस ब्लॉग में।

      حذف

إرسال تعليق

Thanks for comments!
मै समझता हूं आपने हमारे वेबसाईट के अवलोकन में महत्वपर्ण समय देकर हमारे THE SORK परिवार का मनोबल बढ़ाया है।

आपकी बहुमूल्य टिप्पणी टीम रिव्यू के बाद बहुत जल्द पब्लिश कर दी जायेगी।
THE SORK ब्लॉग में टिपपणीकर्ताओं को लेकर एक TELEGRAM में THE SORK GROUP बनाया गया है आप उसे जरूर ज्वॉइन करें।
इस लिंक पर क्लिक करके ग्रुुप में शामिल हों-
https://t.me/the_sork_group

Thanks and regards
The sork team

أحدث أقدم