Mother's day in hindi- मातृत्व दिवस पर लेख

 Mother's day in Hindi:

 दोस्तो आज हम बात कर रहे है एक ऐसे रिश्ते की जिसके ना होने से दुनिया बढ़ ही नहीं सकती। जी हां हम बात कर रहे है मां कि जो वत्सल से भरा बहुत खूबसूरत रिश्ता होता है। जिस रिश्ते के कर्ज तले सारा संसार दबा हुआ है।

मां और संतान के रिश्ते को इस जहां का सबसे खूबसूरत और अनमोल रिश्ता माना जाता है। यह दिन है जो पूरी तरह मां को समर्पित होता है।

Mother's day in hindi
Happy Mother's day


Mother’s Day 2021 in Hindi :

 मां और उसके संतान का रिश्ता दुनिया का सबसे मजबूत रिश्ता कहना उचित ही होगा। नौ माह तक संतान को गर्भ में रखने और प्रसव का दर्द झेलने के बाद जब शिशु जन्म लेता है तो वह पल मां के लिए सबसे खुशनुमा होता है। 

मां के लिए कोई भी वाक्य, निबंध या उपाधि बहुत कम होगी। उनके प्यार और समर्पण को सम्पूर्ण जीवन लगाकर भी जताया नहीं जा सकता है। संतान आजीवन मां का ऋणी है होता है। उनके सम्मान में फिर भी एक दिन होता है जो पूरी तरह मां को समर्पित है। इस दिन को मातृ दिवस या मदर्स डे कहते हैं। वर्ष 2021 में मातृत्व दिवस यानी मदर्स डे 9 मई को मनाया जा रहा है।

Mother's day in hindi
Happy mother's day


ऐसे हुई थी मदर्स डे की शुरुआत: 

 माना जाता है कि अमेरिकी महिला एना जार्विस जिन्होंने मदर्स डे की शुरुआत की। कहा जाता है कि एना अपनी मां से बहुत प्यार करती थी और उनसे बहुत प्रेरित थी। उन्होंने कभी विवाह नहीं किया और मां का निधन हो जाने के बाद उनके प्रति सम्मान के लिए इस खास दिन की शुरुआत की।


मई में इसलिए मनाया जाता है मदर्स डे:

 माना गया है कि मां भगवान का दूसरा रूप होती है इसलिए मां के लिए कोई एक दिन नहीं हो सकता। पर फिर भी ऐसा माना जाता है कि वर्ष 1914 में अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक ला पास किया था जिसके मुताबिक मई के महीने की दूसरे रविवार को मदर्स डे यानी मातृत्व दिवस मनाया जाएगा। तब से भारत समेत विश्व भर में इस दिन को मनाया जाने लगा।


लाकडाउन में घर पर ही करें सेलिब्रेट:

 इस खास दिन पर आमतौर पर लोग मां समेत पूरे परिवार के साथ बाहर जाते हैं, घूमते हैं, रेस्तरां में खाना खाते हैं। मां को अच्छे-अच्छे गिफ्ट्स देते हैं। लेकिन इस कोरोना के महामारी के बीच आप घर पर भी यादगार मदर्स डे मना सकते हैं।


इस मदर्स डे पर क्या करें:

 १) घर के कामों में मां की हाथ बटाएं।

 २) कुछ स्पेशल खाना बनाएं या फिर उनके लिए केक बनाए करें। मां के पसंदीदा भोजन शामिल करें।

 ३) मां के साथ अपने पुराने गलतियों कि माफी मांगे तथा वादा करें कि अब कभी मां को दुःख नहीं पहुंचाएंगे।

 ४) मां से उनकी इक्छाओ के बारे में जाने। उनके सपनों को जाने और साकार करें।

 ५) याद रखे बढ़ती उम्र में मां की हर आवश्यक वस्तुओं का ध्यान रखें।

 उनको ऐसा ना लगे कि आप भौतिकता में उन्हें भूल रहे हैं।

६) सिर्फ सोशल मीडिया पर मां की कविताएं या स्टेटस लगा देने से मा का सम्मान नहीं हो जाता सही मायनों में उनकी इज्जत करें।

Admin thanks-  दोस्तों बहुत- बहुत धन्यवाद आपका की आप हमारे इस पेज पर अपना बहुमूल्य समय दिए। मुझे आशा हि आपको यह लेख - " मदर्स डे " बहुत पसंद आईं हो।

हमारे मनोबल को बढ़ाने के लिए मै आपसे गुजारिश करता हूं कि अपने दोस्तो तथा परिवारजनों को यह लेख जरूर शेयर करे जिससे कि वह भी मातृ दिवस तथा उसके महत्व से वाकिफ हों। 

THE SORK GROUP की अन्य रचनाएं पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

यह भी पढ़े-


Post a Comment

Thanks for comments!
मै समझता हूं आपने हमारे वेबसाईट के अवलोकन में महत्वपर्ण समय देकर हमारे THE SORK परिवार का मनोबल बढ़ाया है।

आपकी बहुमूल्य टिप्पणी टीम रिव्यू के बाद बहुत जल्द पब्लिश कर दी जायेगी।
THE SORK ब्लॉग में टिपपणीकर्ताओं को लेकर एक TELEGRAM में THE SORK GROUP बनाया गया है आप उसे जरूर ज्वॉइन करें।
इस लिंक पर क्लिक करके ग्रुुप में शामिल हों-
https://t.me/the_sork_group

Thanks and regards
The sork team

और नया पुराने