Shadi par hindi kavita- शादी पर हिंदी कविता

Shadi par hindi kavita- शादी पर हिंदी कविता

Shadi par hindi kavita
Shadi par hindi kavita


 लेखक द्वारा इस कविता में शादी के माहौल में जो खुशी और आनन्द प्राप्त होता है उसके अनुभव को साझा किया है। साथ ही उसकी अभिलाषा है कि ऐसे खुशनुमा दिन ज़िन्दगी में आते रहे। और वह शादी वाले हर उस घर में जाने की इक्षा रखता है जहां वह बाहिरी उलझन से कुछ पल के लिए दूर जा सके। तो आइए हम भी उस खुशनुमा पल को इस कविता के माध्यम से महसूस करते हैं।


शीर्षक: शादी पर कविता

 खुशनुमा माहौल, शादी व्याह के इस दौर में,

रिश्तों की बौछार में ,

 अपनो के इस प्यार में,

अपना सब कुछ लुटा देने को जी चाहता है 

कुछ पल में सदिया बिताने को जी चाहता है।


महफिलों के सुर संगीत और ताल में,

यही नही आने वाले हर इक साल में,

ऐसे ही महफ़िलो में रंग जमाने का जी चाहता है,

हँसते गाते यूं ही जीवन बिताने को जी चाहता है।


फूफा - मौसा के व्यवस्था बनाने में,

घर को दिन - रात सजाने में,

हर तरह के पकवान खाने और खिलाने में,

अतिथियों के साथ वक़्त बिताने में,

 इन खुशनुमा पल में खो जाने को जी चाहता है।


कभी इधर तो कभी उधर भाग के जाने में,

बड़ो के साथ काम में हाथ बटाने में,

रंग - बिरंगे फूलों से आंगन को महकाने में,

जमाने के हर उलझन भूल जाने को जी चाहता है।


सबके साथ तस्वीर खिंचवाने में,

अपनों से अपनी पहचान बढ़ाने में,

हर पल को अपने आँखों मे कैद कर जाने में,

जीवन के अगले पड़ाव को पास से देख पाने में,

इन अनमोल पलों में खो जाने को जी चाहता है।


शादी व्याह की रश्मों और रिवाज़ो में,

नाचते - गाते और थिरकते इन बाजे-गाजो में,

डीजे के दिल धड़का देने वाले संगीत में,

दो पल को सब भूल थिरक जाने का जी चाहता है,

अपनी संस्कृति के नशे में डूब जाने को जी चाहता है।


हां शादी बारात वाले फिर किसी घर जाने को जी चाहता है। 

खुशी खुशी नाचने गाने को जी चाहता है।


विशेष - इस कविता Shadi par hindi kavita- शादी पर हिंदी कविता को भेजने वाले है सुर्यदीप पांडेय जो शहडोल जिले के बुड़वा के निवासी है। इनका हिंदी साहि्य में गहरी रुचि है जो अक्सर ही हमारे ब्लॉग के लिए कविताएं प्रकाशित करने में सहायता करते हैं।

Admin thanks-  दोस्तों बहुत- बहुत धन्यवाद आपका की आप हमारे इस पेज पर अपना बहुमूल्य समय दिए। मुझे आशा हि आपको यह कविता - "Shadi par hindi kavita- शादी पर हिंदी कविता" बहुत पसंद आया हो।


हमारे मनोबल को बढ़ाने के लिए मै आपसे गुजारिश करता हूं कि अपने दोस्तो तथा परिवारजनों को यह कविता जरूर शेयर करे जिससे कि वह भी इस कविता को एंज्वॉय कर सकें।

THE SORK GROUP की अन्य रचनाएं पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

यह भी पढ़े-

Post a Comment

Thanks for comments!
मै समझता हूं आपने हमारे वेबसाईट के अवलोकन में महत्वपर्ण समय देकर हमारे THE SORK परिवार का मनोबल बढ़ाया है।

आपकी बहुमूल्य टिप्पणी टीम रिव्यू के बाद बहुत जल्द पब्लिश कर दी जायेगी।
THE SORK ब्लॉग में टिपपणीकर्ताओं को लेकर एक TELEGRAM में THE SORK GROUP बनाया गया है आप उसे जरूर ज्वॉइन करें।
इस लिंक पर क्लिक करके ग्रुुप में शामिल हों-
https://t.me/the_sork_group

Thanks and regards
The sork team

और नया पुराने