About us

मेरा  लिखने का शौक बचपन से ही बना रहा है|
कोई कवि या लेखक अपने जॉब वर्क  से नही  होता है बल्कि वह तो कवि या लेखक अपने विशाल जीवंत ह्रदय से होता है|
और इन्ही कड़ी से जुड़कर मेने यह blog बनाया है जिसमे आपको मेरी कविताएं,  कहानियाँ, सलाह, और इतिहास से जुडी आर्टिकल ऐसे ही बहुत कुछ पढ़ने को मिलेगा |

परिचय-  
About shubham tiwari
About us

 मैं शुभम तिवारी मध्य प्रदेश मे शहडोल जिला के beohari तहसील का निवासी हूँ |

प्रारम्भ में मेरा बचपना बनास नदी और सोना नदी के किनारे बसे एक छोटे से गांव सथनी में हुआ| यह गांव प्रकृति हरियाली से घिरा हुआ मानो समस्त प्राकृतिक सुंदरता यही हो|

शिक्षा - 
मेरे विद्द्यालय की शिक्षा excellence school beohari (m.p.) से तथा मेरा स्नातक शास. आदर्श विज्ञान महा विद्यालय रीवा से हुआ है।

वर्तमान में मै केमेस्ट्री से एमएससी कर रहा हूं।

मेरे अंदर website बनाने की चाह तब हुई जब में 2018-19 में PGDCA का डिप्लोमा ले रहा था| तभी computer तथा इसकी सम्भावनाओ से असल रूप में परिचित हुआ।

 मैं एक उद्यमी किस्म का लड़का हूँ जिसमे आप लोगो के प्रयासों के फलस्वरूप "The  SORK"को दुनिया मे जगह देने का वादा करता हूँ ।
आशा करता हूँ आप लोगो का प्यार और आशीर्वाद बना रहेगा|

शौक -

मेरा शौक सीखना और सीखाते  रहना है |
साथ ही तैराकी, राइडिंग, और प्रकृति से जुड़े रहना बहुत अच्छा लगता है |

मै प्रकृति में सामंजस्य के साथ जीने में विश्वास रखता हूँ| इसलिए मेरा महीने भर में किसी सुनसान जगह में जाने का क्रम चलता रहता है| जहाँ सिर्फ वास्तविक चीज़ें होती है| वहा भौतिकता के लिए कोई जगह नहीं होती है|


पसंदीदा पुस्तक- the secret

पसंदीदा गीत- जिंदगी से जंग जीत लेंगे हम, साथी अगर                          तेरा साथ हों

पसंदीदा खेल- मै शतरंज खेलना बहुत पसंद करता हूँ |जब मै कक्षा-8वी में अध्ययनरत था तब मेरे संस्कृत विषय के अध्यापक जी ने हमें इस खेल से अवगत कराया था| तब से लेकर आज तक यह खेल हमारे अंदर बसा हुआ है| इस खेल में मै जिला-स्तरीय प्रतियोगिता का विजेता भी था|



लक्ष्य -
brand -"The SORK" के  माध्यम से जगत कल्याण के लिए अद्वितीय योगदान देना |

National cadet corps-  "B" certificate 

अन्य -
हम अपने इस काम मे कितना सफल होते है ये तो वक़्त आने पर ही पता चलेगा लेकिन हम लगातार आप तक रोचक जानकारी कहानी कविता पहुंचाने का वादा करते है
हम आशा करते है की अपने लक्ष्य को जल्दी ही पाए |
मेरा भरसक प्रयास रहेगा की आपके लिए कुछ नयी ज्ञानवर्धक रचनाएँ लेकर नित दिन आता रहूं|

मेरे बारे में रोचक जानकारी- 1. मेरे बचपन का एक उप नाम 'ददन' है जो मेरे बब्बा जी द्वारा दिया गया था|

2. मै तैरना बहुत पसंद करता हूँ इस वजह से जब शुरुआती दौर में तैरने का प्रयास कर रहा था तो मै डूब गया था मुझे मेरे बचपन के साथी ने बचाया था तब मेरी उम्र लगभग 10 वर्ष की थी|

3. मै बचपन का शरारती था मेरी शरारत की वजह से मुझे पहली चोट जिसमे 9 टाँके आये थे 8 वर्ष की उम्र में लगी थे|

4. मै बचपन में साइकिल चलाते हुए 20-25 km बिना थके चला जाता था |

5. मेरा पहला फोन NOKIYA 1200 था| जो मुझे एक शर्त पर दिया गया था की मै 10वी में 65% से जादा नंबर लेके आऊंगा| लेकिन परिणाम शर्त से ऊपर थे| 88% आने पर मुझे फोन मिल ही गया|

•पहला android phone- मामा जी द्वारा गिफ्टेड था|

6. मै bike का बहुत शौक़ीन हूँ| मुझे पहली bike भी 12वी class में 85% आने पर पापा जी द्वारा गिफ्ट की गयीं थी |
जिसमे मुझे तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अवार्ड भी दिया गया था|

7. मुझे विज्ञान इसलिए पसंद है क्योंकि यह मेरे जीवन को समझने में सहयोग देती है|

8. मै छोटे जानवरो से बहुत लगाव रखता हु यही वजह है जब मै गांव आता हु तो मेरे घर में cat और dog भी मुझे देख के आ जाते है वो भी मुझसे बहुत लगाव रखते है|

9. मै ज़हरीले जानवरो के बारे में जानने की जिज्ञासा रखता हूँ यही वजह है की सर्प, बिच्छू, छिपकली,  गिरदान जैसे रेप्टाइल्स की बहुत सारी जानकारी मै रखने लगा | परिणाम स्वरुप मै अब इन्हे  प्रकृति के मित्र जैसे देखने लगा|

10. बाकि की तथ्य update होते रहेंगे😜.....


Photo gallery of shubham
य हिन्द जय भारत 

13 टिप्पणियाँ

Thanks for comments!
मै समझता हूं आपने हमारे वेबसाईट के अवलोकन में महत्वपर्ण समय देकर हमारे THE SORK परिवार का मनोबल बढ़ाया है।

आपकी बहुमूल्य टिप्पणी टीम रिव्यू के बाद बहुत जल्द पब्लिश कर दी जायेगी।
THE SORK ब्लॉग में टिपपणीकर्ताओं को लेकर एक TELEGRAM में THE SORK GROUP बनाया गया है आप उसे जरूर ज्वॉइन करें।
इस लिंक पर क्लिक करके ग्रुुप में शामिल हों-
https://t.me/the_sork_group

Thanks and regards
The sork team

  1. वाह शुभम जी आपका प्रयास बहुत ही सराहनीय है

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह शुभम जी आपका प्रयास बहुत ही सराहनीय है

    जवाब देंहटाएं
  3. I am Very impress
    And I wish apka vo sb mile jo ap apnni life chahte ho

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for comments!
मै समझता हूं आपने हमारे वेबसाईट के अवलोकन में महत्वपर्ण समय देकर हमारे THE SORK परिवार का मनोबल बढ़ाया है।

आपकी बहुमूल्य टिप्पणी टीम रिव्यू के बाद बहुत जल्द पब्लिश कर दी जायेगी।
THE SORK ब्लॉग में टिपपणीकर्ताओं को लेकर एक TELEGRAM में THE SORK GROUP बनाया गया है आप उसे जरूर ज्वॉइन करें।
इस लिंक पर क्लिक करके ग्रुुप में शामिल हों-
https://t.me/the_sork_group

Thanks and regards
The sork team